Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 6:50 PM

धनतेरस पर मां कौशल्या ज्वेलर्स में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, विशेष छूट का उठाया फायदा

धनतेरस पर मां कौशल्या ज्वेलर्स में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, विशेष छूट का उठाया फायदा

Share this:

Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को धनतेरस पर काफी भीड़ देखने को मिली। नगर पंचायत सौर बाजार स्थित जीरो माइल चौक से पूरब मां कौशल्या ज्वेलर्स दुकान में धनतेरस को लेकर विशेष छूट दिया गया था। इसको देखते हुए लोगों ने जमकर खरीदारी की। धनतेरस के शुभ महोत्सव पर ज्वेलरी बाजार देर रात तक गुलजार रहा। लोगों ने सोने-चांदी के जेवरों के साथ ही बर्तनों की खरीदी का विशेष महत्व दिखा।

सुबह से ही बाजार में उमड़ने लगी थी भीड़

जिसको लेकर लोग सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आने लगी। सोने चांदी के सिक्के के अलावा चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, बर्तन की भी जमकर खरीदारी हुई, लेकिन इस बार एक नया ट्रेंड यह रहा कि लोगों ने फैंसी गोल्ड के अलावा डायमंड और प्लेटिनम ज्वेलरी की खूब खरीदारी की। मां कौशल्या ज्वेलर्स के प्रोपराइटर परशुराम कुमार ने कहा कि काफी संख्या में लोगों ने पहले से ही बुकिंग के लिए एडवांस बुकिंग कराई थी, जिसको धनतेरस के दिन लिया।

चांदी के सिक्कों की रही खूब डिमांड

वहीं धनतेरस के दिन चांदी के डिजाइन वाले आभूषण, सिक्के, पायल, गणेश लक्ष्मी जी की मूर्तियों की लोगों ने दुकान में खरीदारी की। इसके अलावा मंगल सूत्र, सोने की चेन, डायमंड की अंगूठी, टॉप्स, बिछुआ भी लोगों ने खूब खरीदा। उन्होंने बताया कि अबकी बार कारोबार ठीक ही हुआ। इसमें चांदी के सिक्के और सोने के सिक्के खास तौर पर खरीदे गए। इसके अलावा चांदी के नोट भी इस बार प्रचलन में रहे।

Share this:

Latest Updates