Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:06 PM

Dharm adhyatm : यदि आप भी पैसे की तंगी से हैं परेशान तो कपूर और गुलाब का यह टोटका जरूर करें 

Dharm adhyatm : यदि आप भी पैसे की तंगी से हैं परेशान तो कपूर और गुलाब का यह टोटका जरूर करें 

Share this:

Kapoor or gulab ka totka, dharm, religious, Dharma-Karma, totka Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Kapoor or gulab, paise Ki tangi : हर व्यक्ति की इच्छा धनवान बनने की होती है। इसके लिए वह हर संभव कोशिश भी करता है। लेकिन किसी को सफलता मिलती है और किसी को नहीं मिलती। कहने का मतलब कई बार लोग बिना ज्यादा प्रयास के ही अच्छा खासा धन कमा लेते हैं। और कई लोग जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी केवल अपनी जरूरत पूरी करने तक ही सीमित रहते हैं। अगर इस तरह की समस्या आपके साथ भी जुड़ी हुई है तो कपूर और गुलाब का एक टोटका अपनाएं अवश्य ही धन से जुड़ी सभी समस्याएं समाप्त होगी।

लगातार 43 दिन तक करना होगा यह टोटका

धन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुलाब के फूल में शाम के समय कपूर रखकर जला दें। इसके बाद इसे माता दुर्गा को अर्पित करें। ऐसा करने से अगर आपका पैसा कहीं रुका हुआ है तो वह आपको प्राप्त होता जायेगा। ऐसा करने से आपको ऐसे कई रास्ते मिलने लगेंगे कि आप खूब धन अर्जित करने लगेंगे। यह उपाय 43 दिन तक लगातार करना होगा। इसे करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

दुश्मनों पर मिलती है जीत

धार्मिक मान्यता के अनुसार कपूर और गुलाब को जलाने से संबंधित व्यक्ति को धन लाभ होता है। इतना ही नहीं यह दुश्मन की बुरी नजर से भी बचाता है। इससे घर में मौजूद नकारात्मकता दूर हो जाती है और दुश्मन आपसे सोता है पराजित हो जाता है।

अपने भाग्योदय के लिए ऐसा करें 

यदि आप अपना भाग्योदय चाहते हैं तो कपूर के तेल की कुछ बूंदें पानी में डालकर प्रतिदिन स्नान करना शुरू कर दीजिए। इतना करने से कुछ भी दिनों में आपका भाग्य चमकने लगेगा।

Share this:

Latest Updates