dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, dharm adhyatm, Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news , Ranchi Hindi latest news : कार्तिक मास की दीपावली के पश्चात माघ मास में भी दीपावली मनेगी। हिन्दू राष्ट्र होने तक चैन से नहीं रहेंगे। इसके अतिरिक्त कई अन्य हिन्दू सनातनियों को व्यवहार में लाने का सूत्र प्रख्यात हिन्दू धर्मगुरु परम पूज्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने नगड़ी वासियों को बताया। आयोजन था श्री त्रिदिवसीय हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार समारोह सह रुद्र यज्ञ, एवं पंचकुंडी यज्ञ का। ग्रामवासियों की उपस्थिति हिन्दुत्व जागरण का बोध करा रही थी। ऐसा जोश व ऐसी उमंग…पूछिए मत। महिला, पुरुष, युवा, बालक ; सभी के चेहरे पर अयोध्या में होनेवाले 22 जनवरी का उत्सव स्पस्ट रूप से देखने को मिल रहा था।
श्रीराम का पुनर्वतरण हो रहा
स्वामी जी ने कहा कि साढ़े पांच हज़ार वर्ष के पश्चात श्रीराम का पुनर्वतरण हो रहा है। श्रीराम लला के रूप में भगवान की जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में, 500 वर्ष लग गये हमें श्री राम की धरती में ही राम को पाने में, स्वामी जी का उद्बोधन भक्तों में एक नया जोश भर रहा था। स्वामी जी ने अपने उद्बोधन में हिन्दू संस्कृति के संरक्षण एवं दैनिक व्यवहार को अपने आचरण में लाने पर जोर देकर कहा कि अपने जन्म दिवस को मनाने की प्रक्रिया सनातनी रूप से ही हो, हिन्दुत्व की पहचान के लिए अपने दैनिक दिनचर्या में अपनी धार्मिक गतिविधियों को व्यवहार में लायें, किसी उत्सव में पशु बलि की कुप्रथा के उन्मूलन की बात भी कही। एक सनातनी की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए, ऐसे अनेक कथनों के साथ लोगों को भाव विभोर कर दिया। भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश्वरी महतो, छत्रधारी, पंडित घनश्याम मिश्रा, संजय, दुर्गेश, जयकिशन, महेश्वर महतो एवं अन्य की मुख्य भूमिका रही।