Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm : धनतेरस को खरीदे गये सोने-चांदी के सिक्के का दीवाली की रात है विशेष महत्त्व, जाने कैसे…!

Dharm : धनतेरस को खरीदे गये सोने-चांदी के सिक्के का दीवाली की रात है विशेष महत्त्व, जाने कैसे…!

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious, Dhanteras and dipawali : दीवाली के दिन की शुरुआत धनतेरस से होती है। कहते हैं, धनतेरस के अवसर पर खरीदे गये सिक्के के अचूक उपाय दीवाली की रात को करें, तो बहुत लाभ होता है। आइए, जानते हैं किस तरह ये उपाय करने से आपके कारोबार समेत अन्य मामलों में तरक्की हो सकती है।

कारोबार में तेजी से वृद्धि 

धनतेरस के दिन जो भी चीजें खरीदी जाती हैं, उनकी दीवाली की रात को पूजा की जाती है। सोने और चांदी के जो सिक्के धनतेरस के दिन खरीदे जाते हैं, उनकी भी पूजा की जाती है। इसी के साथ दीवाली के दिन सिक्कों से जुड़े कुछ उपाय भी किये जाते हैं, ताकि आर्थिक स्थिति ठीक की जा सके और धन और कारोबार में तेजी से वृद्धि आ सके।

चांदी या सोने के सिक्के उपाय

बिजनेस और अपने घर में स्थाई रूप से धन की वृद्धि चाहिए, तो दीवाली की रात को लक्ष्मी पूजा करते समय एक कटोरी लें और चावल से उसे आधा भर दें। अब धनतेरस के दिन खरीदे गये सिक्के को इन चावलों पर रखें और कटोरी को ढंक दें। लक्ष्मी जी के आगे जलाये गये घी के दीये को चावल वाली कटोरी के ऊपर रख दें। इसे भी किसी चीज से ढंक दें। थोड़ी देर में दीपक बुझ जायेंगे। इस कटोरी को इसी तरह रहने दें और भईया दूज के दिन ही इसे खोलें। भईया दूज के दिन उसमें से सिक्का निकालें और तिजोरी में रख दें। चावलों को भी लाल रंग के कपड़े में बांधें और अच्छे से तिजोरी में रख दें। सालभर आपके घर और बिजनेस में आर्थिक स्थिति खराब नहीं होगी।

gold coin

Share this: