New Delhi news: आज के हाई टेक्नोलॉजी के दौर में लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए टेक कंपनियों ने नई शैली के साथ आगे बढ़ने की रणनीति बना ली है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का यूज दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। यह कितना सकारात्मक है और कितना नकारात्मक है, इस पर डिबेट होते रहता है। फिर भी अभी के समय में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने साल 2025 में अपने यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के क्षेत्र में नए इन्नोवेटिव कदमों की जानकारी दी है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर मुख्य फोकस
गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही अपने अधिकारियों को भेजे गए ई-मेल में इस साल की प्राथमिकताओं और योजनाओं का खुलासा किया था। उस पर कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। नया एआई मॉडल और क्वांटम चिप्स की प्रॉपर्टी वाकई लाजवाब है। मुख्य फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी इनोवेशन पर है।
इन उपलब्धियां को समझिए
गूगल में जैमिनी 2.0 लॉन्च करेगा, जो ‘एजेंटिक एरा’ के लिए मल्टी-मोडेलिटी और हाई-परफॉर्मेंस AI मॉडल प्रदान करेगा। जैमिनी API के जरिए फास्ट और एडवांस्ड वर्जन मिलेगा। इसी साल गूगल विलो क्वांटम चिप मुश्किल ही टास्क को हल करने में सक्षम है। गूगल, सैमसंग और क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप में एंड्रॉयड XR प्लेटफॉर्म लेकर आ रहा है। गूगल अपने नोटबुक LM को न्यू फॉर्म दे रहा है। गूगल Veo 2 और Imagen 3 नामक नए वीडियो और इमेज जनरेशन शुरू हो चुका है। नया टूल Whisk यूजर्स को अन्य इमेज इनपुट देकर नई इमेज जनरेट करने की सुविधा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, गूगल अपने ट्रिलियम TPU और अन्य हार्डवेयर प्रोडक्ट्स में नए अपडेट के साथ मार्केट को कवर कर रहा है।