Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दीदी नीलम आनन्द स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट – 2024 का आगाज 06 जनवरी से

दीदी नीलम आनन्द स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट – 2024 का आगाज 06 जनवरी से

Share this:

▪︎अर्चित आनंद जी को मुख्य संरक्षक चुना गया

Ranchi News : मुख्य संरक्षक अर्चित आनंद ने जानकारी दी है कि शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन रांची द्वारा पंचायत खेल मैदान बरतुआ-गणेशपुर में पांच दिवसीय दीदी नीलम आनन्द स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 06 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक आयोजन किया जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेगी। विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद एवं बड़ा शिल्ड, उपविजेता 31 हजार रुपये नगद एवं छोटा शिल्ड, वही सेमीफाइनल में हारीं दोनों टीमों को  6100/-  + 6100/- नगद एवं शिल्ड दिया जायेगा। प्रवेश शुल्क 5100/- रुपये मात्र रखा गया है। बताया गया कि  टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 तक है, जो भी टीमें भाग लेनी चाहती हैं, इन नम्बरों 9798944537, 8709818831 पर सम्पर्क कर सकती हैं।  

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए शनिवार को शिव शिष्य परिवार गुरगाई, ओरमांझी, आश्रम में जयडीहा पंचायत के पुर्व मुखिया विनोद बेदिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें मुख्य रूप से आर्चित आनन्द मुख्यसलाहकार शिव शिष्य परिवार रांची संतोष गुप्ता, दीपक बडाईक, नीलाम्बर खरवार, नीतीश कुमार, विनोद कुमार महतो, दीपक नायक, रामप्रसाद गंझू, जीवन लाल मुंडा, मोहित करमाली, दिनेश करमाली, जयबीर बेदिया, एवं रमेश कुमार महतो का सराहनीय भूमिका रही। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी कन्हैया सिंह ने दी।

Share this: