Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

डिजिटल क्रांति ने पूर्वोत्तर में आमजन के जीवन को सरल बनाया : बिरला

डिजिटल क्रांति ने पूर्वोत्तर में आमजन के जीवन को सरल बनाया : बिरला

Share this:

• Aizawl में 21वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) जोन-3 सम्मेलन उद्घाटन

Aizawl News : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 21वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) जोन-3 सम्मेलन का कल उद्घाटन किया था। तीन दिवसीय अपने प्रवास में ओम बिरला शनिवार को आईजोल के बड़ा बाजार पहुंचे, यहां उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार करने वाली महिलाओं से बातचीत की। इस दौरान स्पीकर बिरला ने बैम्बू से बनी हैट, आर्गेनिक फल और कुछ कलाकृति खरीदी।

स्पीकर बिरला ने क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई के जरिये भुगतान किया

बिरला ने कहा देश मे डिजिटल क्रांति ने सुदूर पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी आमजन के जीवन को सरल बनाया है। स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें बताया कि उनके व्यवसाय का 80 प्रतिशत से अधिक भुगतान डिजिटल माध्यम से ही आता है। डिजिटल भुगतान माध्यमों के आने से व्यापार में भी इजाफा हुआ है। स्पीकर बिरला ने क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई के जरिये भुगतान किया।

फालकुन गांव में कुछ सफाई कार्यकर्ताओं ने स्पीकर बिरला के पूछने पर बताया कि वे गांधी जयंती पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत अभियान चला रहे हैं । बिरला ने जब सफाई करते देखा, तो वह भी स्वच्छता हेतु श्रमदान दिया।बिरला ने कहा स्वच्छता आज पूरे देश में संकल्प बन चुका है। स्वच्छता के प्रति यहां लोगों में विशेष जागरूकता है, इससे सभी को प्रेरणा लेना चाहिए।

फालकोन गांव में पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत की

स्पीकर बिरला तीन दिवसीय अपने प्रवास के आखिरी दिन फालकोन गांव में पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत की। ग्रामीणों ने उन्हें पहाड़ी जीवन और संस्कृति के बारे में भी बताया। बिरला ने कहा कि अनेक चुनौतियों के बावजूद यहां के लोग खुशहाल जीवन जीते हैं। विकास के प्रति जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक दृष्टिकोण की बिरला ने तारीफ की। इस दौरान उन्होंने सभी को संसद भवन भ्रमण कर देश मे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझने के लिए आग्रह किया ।

Share this: