Garhwa news, Jharkhand news : डीईओ गढ़वा के आदेश के चार दिन बीत जाने के बाद भी प्लस-टू हाई स्कूल भवनाथपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंकित त्रिवेदी द्वारा दिलीप कुमार उपाध्याय को प्रभार नहीं दिया गया,जो साफ तौर पर विभागीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना को दर्शाता है। जबकि, दूसरी तरफ शनिवार को विद्यालय में एसएमसी की बैठक बुलायी गयी, जिसमें समिति को लोगों के समक्ष प्रभारी प्रधानाध्यापक अंकित त्रिवेदी द्वारा स्वयं को दोष मुक्त करने पर जोर दिया गया और एसएमसी के सामने अपनी बात रखी गयी। इसके जवाब में उपस्थित एसएमसी के अध्यक्ष ओमप्रकाश आर्य सहित सदस्यों ने जिला के पदाधिकारी के आदेश पर अपनी मुहर लगाते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार दिलीप कुमार उपाध्याय को देने पर अपनी सहमति जतायी।
आदेश मानने पर सहमति जताई गई थी
इस सम्बन्ध में एसएमसी अध्यक्ष ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें उपस्थित हम सभी समिति के सदस्यों ने जिला के पदाधिकारी के आदेश मानने के लिए सहमति जतायी थी। फिर भी अगर अंकित त्रिवेदी द्वारा प्रभार नहीं दिया जाता है,तो हम सभी एसएमसी के सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्राचार करेंगे। बैठक में एसएमसी अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य, सदस्य बैजू शाह, मनोज यादव सहित शिक्षक सदस्य सुशील कुमार, प्रभात कुमार,,बाल संसद के सदस्य आदि उपस्थित थे।
संज्ञान में है, प्रभार नहीं देने पर होगी कारवाई : डीईओ
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रज्जा ने कहा कि संदर्भ मेरे संज्ञान में है। प्रभार नहीं देने पर न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी।