Chhapra news, Bihar news : बिहार के छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर बड़ी मस्जिद मोहल्ले में क्रिकेट में हुए विवाद हो गया। बात बढ़ते बढ़ते चाकू चलने लगे। इस दौरान मएक गुट ने दो युवकों को चाकू से गोद दिया। इससे इंजीनियरिंग के छात्र की मौत हो गई, वहीं उसका मौसेरा भाई घायल हो गया। वारदात बुधवार रात की है। मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के जगतिया निवासी अब्दुल शमशाद का 21 वर्षीय पुत्र बाबू राजा था। वह भोपाल के एक कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। इसी माह रमजान को लेकर छुट्टी में घर आया था। वह छपरा शहर के ब्रह्मपुर मोहल्ले में अपनी मौसी के घर आया हुआ था। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में ब्रह्मपुर के ही मुमताज के पुत्र मो. कामरान एवं एहसान अली के पुत्र मो. मुमताज को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में ब्रह्मपुर निवासी मो. सलाउद्दीन के पुत्र मो. फखरुद्दीन ने थाने में प्राथमिकी कराई है। चाकूबाजी की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, पुलिस वीडियो के जरिए अन्य आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
हसन अली गंभीर रूप से जख्मी
चाकूबाजी की घटना में हसमत अली का 18 वर्षीय पुत्र हसन अली जख्मी है। अभी पटना के पीएमसीएच में उसका उपचार चल रहा है। इधर, गुरुवार की सुबह पीएमसीएच से युवक का शव छपरा लाया गया, परिवार में कोहराम मच गया। भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बताया गया कि बाबू राजा व उसके मौसेरे भाई हसन अली का ब्रह्मपुर मोहल्ला के ही कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद था। इसी प्रतिशोध में इफ्तार पार्टी के बाद चाकूबाजी की घटना हुई।