Dhanbad news : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार 3 जनवरी को धनबाद दौरे पर रहेंगे। वे शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर आयोजित संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसे लेकर धनबाद प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।ए डी एम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा और एस डी एम ने रणधीर वर्मा चौक स्थित श्रद्धांजलि सभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी के पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों का विवरण लिया। ए डी एम ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था और राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा
संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसमें कलाकार अपनी प्रस्तुति के जरिए शहीद को श्रद्धांजलि देंगे। राज्यपाल संतोष गंगवार के कार्यक्रम स्थल पर 11 बजे पहुंचने की संभावना है।कार्यक्रम के दौरान कोर्ट मोड़ पर वाहनों की आवाजाही को करीब दो घंटे के लिए रोका जाएगा। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है। ए डी एम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियों की समीक्षा कर ली गई है। राज्यपाल के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है।धनबाद प्रशासन राज्यपाल के इस दौरे को लेकर हर स्तर पर तैयारी कर रहा है ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।