Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मोतिहारी में 12 दिसंबर से जिला क्रिकेट लीग का होगा आगाज, तैयारी शुरू

मोतिहारी में 12 दिसंबर से जिला क्रिकेट लीग का होगा आगाज, तैयारी शुरू

Share this:

Motihari news : शहर अंतर्गत खेल भवन में ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक जेनरल मीटिंग हुई। अध्यक्षता अनुशासन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी उर्फ पप्पु चौधरी ने की। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि 12 दिसंबर से जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ कर दिया जाएगा। रजिस्टर्ड 23 क्रिकेट क्लब्स को एलीट ग्रुप, ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटकर लीग मैच होगा।

कई समिति हुई गठित

एलीट ग्रुप का लीग पूर्व सचिव स्व.सत्यदेव प्रसाद चौधरी, ग्रुप ए का लीग पूर्व संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, ग्रुप बी का लीग शशि राज उर्फ राजा व टी-20 लीग मलय बनर्जी पुलक दा के नाम पर खेला जाएगा। श्री राज ने बताया कि पूर्व से निलंबित खिलाड़ी फैसल गनी का निलंबन कार्यकाल पूरा होने के उपरांत उनके दिए गए आवेदन पर विचारोपरांत निलंबन मुक्त किया गया। लीग मैच को सही ढंग से संपादित करने के लिए बैठक में कई समिति का गठन किया गया है, जिसमें अनुशासन समिति, अम्पायर समिति, चयनसमिति, कोचिंग समिति आदि प्रमुख हैं।

लेखा-जोखा भी किया गया प्रस्तुत

सचिव रवि राज ने सदस्यों के बीच बीते सत्र 2023-24 का आय-व्यय व वर्तमान सत्र में आय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया। स्कूली क्रिकेट को भी इस साल से जिला क्रिकेट लीग में जोड़ने का प्रस्ताव पारित हुआ। मौके पर संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद, खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, रामप्रकाश सिन्हा, संत कुमार, रवि चुटुन, कुंदन कुमार आर्य, गुलाब खान, हरप्रीत सिंह सलूजा, इब्राहीम लोधी, रहमान खान, सूरजभान, महफूज आलम, आयन मिश्रा सहित रजिस्टर्ड क्लब्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this: