Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं ईआरओ अपने स्तर पर करें बैठक : के. रवि कुमार

राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं ईआरओ अपने स्तर पर करें बैठक : के. रवि कुमार

Share this:

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के साथ की बैठक

Ranchi news : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए निर्वाचन सम्बन्धी विषयों पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक होनी है। उन्होंने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं ईआरओ को अपने स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ ससमय बैठक करने के निर्देश दिये। श्री कुमार निर्वाचन सदन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारीझ्रसहझ्रउपायुक्त एवं निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

 के. रवि कुमार ने कहा है कि नई दिल्ली में आयोजित सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग की बैठक में विशेष रूप से राजनीतिक दलों का चुनाव से सम्बन्धित विषयों पर बैठक कर प्रतिवेदनों को संग्रहित करने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि सभी ईआरओ 17 मार्च तक अपने स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते हुए इसका प्रतिवेदन 19 मार्च तक वहीं सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी 22 मार्च तक बैठक करते हुए 25 मार्च तक इसका प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में इन सभी प्रतिवेदनों को संकलित कर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ राज्य स्तर पर बैठक की जायेगी एवं सभी प्रतिवेदनों को संयोजित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग को अंतिम प्रतिवेदन भेजा जायेगा।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, ईआरओ गढ़वा संजय कुमार,  अवर  निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, ईआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन से सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this:

Latest Updates