Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

घोटालों से ध्यान भटकाने के लिए द्रमुक कर रही भाषा की राजनीति : अमित शाह

घोटालों से ध्यान भटकाने के लिए द्रमुक कर रही भाषा की राजनीति : अमित शाह

Share this:

New Delhi News: गृह मंत्री ने तमिलनाडु में सत्ता में काबिज द्रमुक पार्टी पर आरोप लगाया कि वह अपने घपले-घोटाले छिपाने के लिए भाषा की जहर घोलने वाली राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में भाषा के नाम पर बंटवारे की राजनीति बहुत हो चुकी है। अब विकास की राजनीति होनी चाहिए। इस दौरान गृह मंत्री ने अपने संकल्प को भी आगे रखा कि दिसम्बर के बाद वह लोगों से पत्र व्यवहार उन्हीं की भाषा में करेंगे।
दक्षिण भारत की भाषाओं को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ राजनीति करने वालों पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार में देश की सभी भाषाओं के विकास के लिए कई कार्य हुए हैं। मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा को भारतीय भाषाओं में कराए जाने का काम उनकी सरकार में हुआ। तमिलनाडु सरकार आज तक तमिल में इन शिक्षाओं को देने में नाकाम रही है। एनडीए की तमिलनाडु में सरकार आने पर हम यह करके दिखायेंगे।

इन्हें हजारों करोड़ किमी दूर की भाषा (अंग्रेजी) अच्छी लगती है, लेकिन इन्हें देश की भाषा अच्छी नहीं लगती
शाह ने कहा कि हम पर दक्षिण की भाषाओं के विरोधी होने का आरोप लगाते हैं जबकि हम भी भाषाई क्षेत्रों से आते हैं। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात से आता हूं और निर्मला सीतारमण तमिलनाडु से आती हैं। इन्हें हजारों करोड़ किमी दूर की भाषा (अंग्रेजी) अच्छी लगती है, लेकिन इन्हें देश की भाषा अच्छी नहीं लगती। जहर घोलने की भाषाई राजनीति बहुत हो चुकी है, अब आगे बढ़ना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तीन भाषा फार्मूला को लेकर द्रमुक पार्टी केन्द्र के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। पार्टी का कहना है कि केन्द्र सरकार तीन भाषा फार्मूले के नाम पर हिन्दी थोपने का प्रयास कर रही है।

Share this:

Latest Updates