Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

त्रिभाषा को लेकर संसद के बाहर डीएमके के सांसदों ने किया प्रदर्शन

त्रिभाषा को लेकर संसद के बाहर डीएमके के सांसदों ने किया प्रदर्शन

Share this:

New Delhi news : राष्ट्रीय शिक्षा नीति और त्रिभाषा को लेकर संसद के बाहर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसदों ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को राज्यसभा में हंगामे के बीच शून्य काल में सदन की बैठक को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य सांसद काले कपड़े पहनकर तमिलनाडु पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की टिप्पणी का विरोध किया। उन्होंने प्रधान से माफी मांगने को कहा।

डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, ‘केन्द्र सरकार तमिलनाडु को मिलनेवाले पैसे को रोक रही है। कह रही है कि हमें तीन-भाषा नीति और इनईपी पर हस्ताक्षर करना है। वे तमिलनाडु के बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें तमिलनाडु के बच्चों के लिए मिलने वाले फंड को रोकने का कोई अधिकार नहीं है।

कनिमोझी ने कहा, ‘सोमवार को धर्मेन्द्र प्रधान ने कथित तौर पर अपमानजनक तरीके से जवाब दिया। कहा कि तमिलनाडु के लोग बेईमान हैं और तमिलनाडु के लोग असभ्य हैं। हम उनसे ऐसी भाषा बोलने की उम्मीद नहीं करते हैं। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। हम माफी की मांग करते हैं।’

धर्मेन्द्र प्रधान के बयान के विरोध में राज्यसभा में भी डीएमके के सांसदों ने जम कर नारेबाजी की। प्रश्न काल के बाद त्रिचि शिवा ने सदन में धर्मेन्द्र प्रधान से उनके बयान के लिए माफी मांगने की मांग की।

Share this:

Latest Updates