Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

शैम्पू करते हुए न करें ये गलतियां, अन्यथा शुरू हो जायेगी हेयर फॉल की समस्या

शैम्पू करते हुए न करें ये गलतियां, अन्यथा शुरू हो जायेगी हेयर फॉल की समस्या

Share this:

Health tips, Lifestyle: बालों की केयर का सबसे पहला व जरूरी स्टेप है हेयर वॉश करना। यह बालों व स्कैल्प पर जमी ऑयल व गन्दगी को दूर करने में मदद करता है। हालांकि, हेयर वॉश करने का अपना एक तरीका होता है। यदि आप शैम्पू करते हुए कुछ छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, तो इससे हेयर फॉल की समस्या शुरू हो सकती है। …तो, चलिए हम आपको शैम्पू से जुड़ीं उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए।

जोर से रगड़ना

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह शैम्पू करते हुए बालों को तेजी से रगड़ते हैं। लेकिन, आपको वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल, जिस समय आप बालों को वॉश करते हैं, उस समय वह बेहद कमजोर होते हैं। ऐसे में अगर उन्हें जोर से रगड़ा जाये, तो वह टूटने लग जाते हैं। आप चाहें, तो शैम्पू करने के बाद हल्की मसाज कर सकते हैं, लेकिन तेजी से रगड़ने से बचें। जब बात बालों को शैम्पू करने की होती है, तो वह सिर्फ शैम्पू का इस्तेमाल करने तक ही सीमित नहीं है। आपको इसके बाद कंडीशनर भी अवश्य लगाना चाहिए। यह आपके बालों को स्मूद बनाता है। इस कारण कंघी करते समय आपके बाल कम टूटते हैं।

बार-बार शैम्पू स्विच करना

कई बार ऐसा होता है कि हम टीवी में कोई ऐड देखते हैं और उससे प्रभावित होकर किसी नये ब्रांड का शैम्पू ले आते हैं। लेकिन, इस तरह बार-बार शैम्पू को स्विच करना बालों के लिए सही नहीं माना जाता। कई शैम्पू में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है और यह आपके बालों को डैमेज भी कर सकते हैं।

बालों की प्रॉब्लम को ध्यान में ना रखना

जब आप बालों को वॉश करते हैं, तो हमेशा अपने बालों की समस्या व हेयर टाइप को ध्यान में रख कर ही शैम्पू चुनना चाहिए। मसलन, यदि आपको रूसी की समस्या है तो एक एंटी-डैंड्रफ शैम्पू आपके काम आयेगा। यदि आप इसे ध्यान नहीं रखते हैं, तो इससे बालों को फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। इसलिए पहले हमेशा अपने बालों की जरूरत को समझें और उसी के अनुसार शैम्पू इस्तेमाल करें।

Share this:

Latest Updates