Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

आज सौंफ से करें टोटका, चुटकियों में दूर होगी धन की परेशानी

आज सौंफ से करें टोटका, चुटकियों में दूर होगी धन की परेशानी

Share this:

Jyotish, totke, dharm adhyatm : वैसे भी बुधवार का दिन मंगल मूर्ति, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के लिए समर्पित माना गया है। बुधवार के दिन श्री गणेश जी की पूजा करने पर सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री गणेश की असीम कृपा पूजा करने पर मिलती है। आज हम बुधवार के दिन सौंफ का एक टोटका करने की बात बताने जा रहे हैं। इसे करने से आपके सभी बिगड़े काम बन जायेंगे। साथ ही, धन की कमी भी दूर होती है। बुध ग्रह से सम्बन्धित दोष भी समाप्त होता है।

बन जाते हैं बिगड़े काम

आपका कोई भी कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है, तो बुधवार के दिन जेब में हरा रुमाल रख कर सौंफ खाकर निकलें। आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे।

बुध ग्रह को करें मजबूत

अगर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है, तो श्री गणेश जी की पूजा करें। बताया गया है कि बुधवार के दिन श्री गणेश जी को दूब चढ़ायें। बुध ग्रह कमजोर होने पर व्यवसाय या नौकरी में बहुत बड़ा व्यवधान आने लगता है।

धन की कमी होती है दूर

धन की कमी दूर करने के लिए बुधवार के दिन किन्नर को कुछ पैसे दें और उससे एक रुपया वापस ले लें। अगर ऐसा करने में आप सफल हो जाते हैं, तो उस सिक्के को लाकर पूजा करें और धूप दीप दिखायें। इसके पश्चात अपनी तिजोरी में रख लें। आपको कभी धन की कमी नहीं होगी।

आक का फूल करें अर्पित

धन की कमी दूर करने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को आक का फूल अर्पित करना चाहिए। यह फूल भगवान श्री भोलेनाथ तथा श्री गणेश जी को बहुत ही प्रिय है। इसे चढ़ाने पर घर में सुख, शांति और सम्पन्नता आती है।

Share this:

Latest Updates