Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

क्या आप जानते हैं ? आज से बदल गये कई नियम, ये डालेंगे आपके रोजमर्रा के जीवन पर असर !

क्या आप जानते हैं ? आज से बदल गये कई नियम, ये डालेंगे आपके रोजमर्रा के जीवन पर असर !

Share this:

New Delhi news : पहली दिसंबर से बहुत कुछ बदल गया है। ये बदलाव आपके रोजमर्रा के जीवन पर भी असर डालेंगे। ऑयल मार्केटिंग कंपनी पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज सकती है। नवंबर महीने  की शुरुआत में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था। संभावना है कि घरेलू उपयोग के सिलिंडर भी महंगे हों। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझानों और नीतियों से दर प्रभावित होते हैं।

जुर्माना के साथ आयकर रिटर्न भरना होगा

जिनका वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई की तक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल नहीं हो सका है, उनके पास अब भी दिसंबर तक अपना आईटीआर फाइल करने का मौका है। जो लोग शुरुआती समय सीमा में आईटीआर नहीं दाखिल कर सके हैं, वह अब 31 दिसंबर तक जुर्माना शुल्क के साथ आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। मालूम हो कि विलंब शुल्क पांच हजार रुपए है। पांच लाख रुपए से कम आय वाले करदाताओं के लिए यह शुल्क एक हजार रुपए तय किया गया है।

मालदीव ने पर्यटकों से ली जाने वाली फीस बढ़ाई

सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक, मालदीव पर्यटकों से ली जाने वाली फीस में बढ़ोतरी कर रहा है। वह दिसंबर महीने से अपनी डिपार्चर फीस बढ़ा रहा है।  इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क 30 डॉलर (₹2,532) से बढ़कर 50 डॉलर (₹4,220) हो जाएगा। बिजनेस क्लास के यात्रियों को 60 डॉलर (₹5,064)  120 डॉलर (₹10,129) देना होगा। प्रथम श्रेणी के यात्रियों को 90 डॉलर (₹7,597) की जगह 240 डॉलर (₹20,257) का भुगतान करना होगा। प्राइवेट जेट यात्रियों को 120 डॉलर (₹10,129) से 480 डॉलर (40,515 रुपये) तक का भुगतान करना पड़ेगा। यही नहीं एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी पहली दिसंबर से बदलाव हो सकता है। ऐसे में हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार डिटेल में मुफ्त अपडेट की समय सीमा बढ़ा दी है। आधार कार्ड होल्डर्स अब 14 दिसंबर तक ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए बिना किसी शुल्क के अपना नाम, पता या जन्मतिथि अपडेट कर सकते हैं। अगर फिर से सीमा नहीं बढ़ी, तो 14 दिसंबर के बाद कराए जाने वाले अपडेट के लिए प्रोसेसिंग फी लगेगा।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पहली दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर रहा है। एसबीआई अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म के ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड प्वाइंट का फायदा नहीं देगा। यही नहीं पहली दिसंबर से ही एचडीएफसी बैंक अपने रेगलिया क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं के लिए लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव कर रहा है।

नए ट्रैसेबिलिटी नियम लागू

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) पहली दिसंबर को स्पैम और फिशिंग मैसेजेस को कम करने के उद्देश्य से नए ट्रैसेबिलिटी नियम लागू कर दिया है। ट्राई के ये नियम अस्थायी रूप से ओटीपी सेवाओं को प्रभावित कर सकते हैं। ट्राई ने स्पष्ट किया है कि नियम लागू होने के बाद ओटीपी डिलीवरी में कोई देरी नहीं होगी। ट्राई ने एक्स पर एक पोस्ट में आश्वासन दिया है कि मैसेज ट्रैसेबिलिटी मैंडेट से मैसेज और ओटीपी की डिलीवरी में देरी नहीं होगी।

Share this: