Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 5:47 PM

भड़किएगा मत भाई, ओसामा बिन लादेन आतंकी ही नहीं, कलाकार दिलवाला भी…

भड़किएगा मत भाई, ओसामा बिन लादेन आतंकी ही नहीं, कलाकार दिलवाला भी…

Share this:

Mumbai news, Bollywood news: ग्लोबल पॉलिटिक्स में यह कहा जाता है कि ओसामा बिन लादेन को एक समय में अमेरिका ने ही पैदा किया था। शायद उसे यह नहीं मालूम था कि वह उसी के लिए एक दिन भस्मासुर साबित होगा। हुआ भी ऐसा ही और दुनिया के सबसे बड़े आतंकी ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका पर ही हमला बोल दिया। इसका बड़ा खामियाजा अमेरिका को भुगतना पड़ा था। पूरी दुनिया में आतंक की दहशत का जहर ओसामा के कारण फैलने लगा। पूरी दुनिया चिंता में पड़ गई। यह ठीक है कि पाकिस्तान के एटबाबाद में एक दिन अमेरिका में उसे मार गिराया।

अलका याग्निक का था फैन

बहुत सी बातें ओसामा बिन लादेन के बारे में कही जाती हैं, लेकिन हाल में एक ऐसी बात सामने आई है, जो हमें आश्चर्य में डालती है पता चला है कि वह एक आतंकी ही नहीं था, बल्कि उसमें एक कलाकार ह्रदय भी था और वह भारतीय गानों को पसंद करता था। वह जानी-मानी भारतीय गायिका अलका याग्निक के गानों को खूब पसंद करता था। इसकी जानकारी हमें अलका याग्निक की ओर से दिए गए एक इंटरव्यू से मिली।

सीआईए ने 2011 में मारा था छापा

इस जानकारी की पुष्टि के लिए अब पीछे चलते हैं। बताया जाता है कि साल 2011 में जब केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने अल कायदा नामक आतंकी संगठन के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद सुरक्षित घर में छापा मारा था, तब उसे एक कंप्यूटर मिला था। उस कंप्यूटर में भारत के उदित नारायण, कुमार शानू और अलका याग्निक के गाने थे। इससे यह समझ जा सकता है कि ओसामा बिन लादेन अलका याग्निक का फैन था। उसके कंप्यूटर में अलका के 100 से ज्यादा गानों के रिकॉर्डिंग्स थे।

प्यार तो होना ही था

जानकारी के अनुसार, लादेन के कंप्यूटर में मिले गानों में अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का ‘अजनबी मुझको इतना बता’, सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दिल तेरा आशिक’ का टाइटल ट्रैक और उदित नारायण की 1994 की फिल्म ‘जाने तमन्ना’ का ‘तू चांद है पूनम का’ भी मिला था।

अलका का खुलासा

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार अलका याग्निक ने अनु रंजन को दिए इंटरव्यू में कहा था, क्या यह मेरी गलती है। ओसामा बिन लादेन जो भी था जैसा भी था, उसके अंदर कहीं न कहीं एक छोटा-सा कलाकार जरूर होगा। अगर उसे मेरे गाने पसंद हैं, तो फिर, अच्छा है ना। इससे पता चलता है कि एक कलाकार ही किसी खराब से खराब व्यक्ति के दिल में कला के प्रति भावना को समझ सकता है।

Share this:

Latest Updates