Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

भूल कर भी ना करें ऐसी गलती, रील बनाने के दौरान नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

भूल कर भी ना करें ऐसी गलती, रील बनाने के दौरान नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

Share this:

Siwan News, Bihar news : बिहार अंतर्गत सिवान के दरौली थाना क्षेत्र में सरयू नदी पर बने पीपापुल की रेलिंग पर चढ़कर मोबाइल से रील बनाने के दौरान तीन युवकों का पैर फिसला और नदी में गिर पड़े। इससे तीनों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान थाना कन्हौली निवासी धर्मेंद्र पांडेय के पुत्र रितेश पांडेय (20), चंदन तिवारी के पुत्र सन्नी तिवारी (22) और शंकर तिवारी के पुत्र सूरज तिवारी (18) के रूप में हुई है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।  

बाइक से दरौली पहुंचे थे तीनों युवक

मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक से दरौली पहुंचे और पीपा पुल पर तरह-तरह की भाव-भंगिमाएं बनाकर और स्टंट करते हुए रील बनाने लगे। इसी क्रम में तीनों का पैर फिसला और बीच सरयू नदी के गहरे पानी में गिर पड़े। तीनों ने हाथ-पांव मारकर निकलने की कोशिश की, परंतु गहराई अधिक रहने से डूबने लगे, यह देख प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया। देखते-देखते काफी संख्या में ग्रामीणों ने भीड़ जुट गई, परंतु कोई भी व्यक्ति नदी में कूदकर उन्हें बचाने का साहस नहीं कर सका। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी।

चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया

थानाध्यक्ष रौशन कुमार, सीओ विद्याभूषण कुमार भारती दल-बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे और डूबे युवकों को नदी से निकलवाने के प्रयास में जुटे थे। गोताखोरों व नाविकों के घंटों प्रयास के बाद तीनों युवकों को नदी से निकालकर दरौली अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।

Share this:

Latest Updates