New Delhi news : कहते हैं प्रकृति से बलवान कोई नहीं। यह कहावत नई दिल्ली में पिछले दिन चरितार्थ हुई है। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद दिल्ली का AQI कम होने का नाम नहीं ले रहा था, लेकिन पिछले दिन दिल्ली में कोई तेज बारिश और तेज हवा के कारण यहां के वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। नई दिल्ली में शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) 85 दर्ज किया गया, जो 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच की अवधि के बीच पिछले तीन वर्षों में सबसे कम स्तर है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की मानें तो साल 2025 में यह पहली बार है, जब दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी (एक्यूआई 51-100) में आई है। CAQM ने एक्स पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि आज दिल्ली में औसत एक्यूआई 85 दर्ज किया गया, जो 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि के लिए पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है। यह चालू वर्ष का पहला दिन भी है, जिसमें एक्यूआई ‘संतोषजनक’ रहा। उल्लेखनीय रूप से, दिल्ली ने 2020 के बाद से पांच वर्षों में पहली बार मार्च में संतोषजनक एक्यूआई देखा है।
तेज हवा और बारिश के कारण दिल्ली की आबोहवा हुई दुरुस्त, तीन साल में सबसे कम स्तर पर पहुंचा AQI

Share this:
Share this:

