होम

वीडियो

वेब स्टोरी

दुर्गा पूजा में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

IMG 20241005 WA0013 scaled

Share this:

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों को प्रशासन ने दिए निर्देश

विसर्जन के दौरान करना होगा निर्धारित रूट का पालन

सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

Dhanbad News : दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार की संध्या न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी पंडाल में तथा विसर्जन के समय डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन होने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा, साथ ही संबंधित पूजा समिति का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।

वहीं विसर्जन के दौरान सभी पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का अक्षरशः पालन करना होगा। किसी विशेष परिस्थिति में रूट में परिवर्तन करना पड़े तो इसकी सूचना संबंधित थाना एवं जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से देनी होगी। वहीं निर्धारित नदी या तालाब में ही प्रतिमा का विसर्जन करना होगा। उपायुक्त ने सभी पूजा समितियों से पंडाल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र लगाने, अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल की जानकारी रखने, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट लेने और इलेक्ट्रीकल वायरिंग और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने सभी पूजा समितियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा वॉलिंटियर्स को अलग पहचान देकर उनकी लिस्ट संबंधित थाना को देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक खबरे फैलाने वलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके लिए एक अलग सेल का भी गठन किया गया है। ऐसा करने पर या ऐसी कोशिश करने वालों पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। एसएसपी ने कहा कि जबरन चंदा वसूलने वाले, इलीगल शराब बेचने वाले या माहौल को खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में  कयुम खान, श्री राम गोपाल भुवानिया,  नागेंद्र कुमार सिंह, कमलेश सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन,  मोहन राम,  लक्ष्मण प्रसाद,  महावीर हांसदा,  भगत सिंह, गुरमीत सिंह,  गुल्लू चौधरी,  सुंदरी देवी,  आनंद कुमार सिंह,  योगेंद्र योगी,  हातिम अंसारी,  संजय जयसवाल,  राजेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य सदस्यों ने सुझाव रखें। इसमें सुचारू रूप से जलापूर्ति करने, स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने, साफ सफाई, सड़क की मरम्मत करने, पूजा के दौरान भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने, सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने सहित अन्य सुझाव प्राप्त हए।

बैठक के समापन से पूर्व उपायुक्त कहा कि सभी लोग श्रद्धा पूर्वक पर्व मनाएं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि पानी, बिजली इत्यादि को लेकर जो भी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखी गई है उसका समाधान करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है। वहीं एसएसपी ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश का सभी पालन करें और आपसी सौहार्द बनाकर हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates