Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कच्छ में फिर भूकंप, चार दिन में दूसरी बार डोली धरती

कच्छ में फिर भूकंप, चार दिन में दूसरी बार डोली धरती

Share this:

Gandhinagar New: गुजरात के कच्छ में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास बताया जाता है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप शाम को करीब 4:37 बजे आया। गुजरात में बीते चार दिनों के दौरान यह दूसरी बार है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बीते पहली जनवरी को भी कच्छ जिले में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
गुजरात के कच्छ जिले में ही पहली जनवरी बुधवार को सुबह के वक्त एक भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर दर्ज किए गए थे। इसका एपीसेंटर भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था।
इसी क्षेत्र में पिछले महीने तीन से अधिक तीव्रता के चार भूकंप दर्ज किए गए थे। दिसंबर महीने के आखिर में आए 3.2 तीव्रता के भूकंप का केंद्र भी भचाऊ के नजदीक था। 23 दिसंबर को भी कच्छ जिले में ही 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। सात दिसंबर को भी 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। 18 नवंबर को कच्छ में ही एक जोरदार भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता चार मापी गई थी।

Share this: