Earthquake News, Jharkhand news, Bihar news, New Delhi news, NCR Delhi, national news : झारखंड – बिहार समेत दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में भी धरती डोली है। झारखंड की राजधानी रांची में भी कुछ सेकेंड के लिए धरती डोली। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने – अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग11.32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। Delhi-NCR में भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने- अपने घरों से बाहर निकल गए। देर रात तक इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। कुछ इलाकों में करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि इससे पूर्व 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी।
Earthquake: झारखंड – बिहार समेत उत्तर भारत में देर रात डोली धरती, 6.4 थी भूकंप की तीव्रता
Share this:
Share this: