Imphal News: पूर्वाेत्तर के राज्यों के कई इलाकों में बुधवार को दो बार भूकम्प के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत फैल गयी। भूकम्प के झटके मणिपुर के अलावा असम के गुवाहाटी, नगालैंड एवं मेघालय के कुछ हिस्से समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकों में महसूस किये गये। भूकम्प के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मणिपुर के कामजोंग जिले में बुधवार को पूर्वाह्न 11.06 बजे भूकम्प का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6थी। इसके बाद फिर 12.20 बजे भूकम्प का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गयी।
पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भूकम्प, मणिपुर में पहले 5.6 और फिर 4.3 की तीव्रता से कांपी धरती

Share this:

Share this:

