Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 4:05 AM

मप्र के सिंगरौली में महसूस किये गये भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता

मप्र के सिंगरौली में महसूस किये गये भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता

Share this:

Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली शहर में गुरुवार को दोपहर में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकम्प की तीव्रता हल्की होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी है। भूकम्प का केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

दोपहर 3:07 बजे सिंगरौली एवं आसपास के जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किये

राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र ने बताया है कि यह भूकम्प दोपहर 3:07 बजे आया। सिंगरौली के साथ आसपास के जिलों में भी भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इनमें सिद्धि, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिजार्पुर और छत्तीसगढ़ के कुछ जिले शामिल हैं। झटके इतने हल्के थे कि कई लोगों को धरती की कम्पन का अहसास नहीं हुआ। हालांकि, कई लोगों ने भूकंप की वजह से घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।जिला प्रशासन के अनुसार, भूकम्प से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। विशेषज्ञों के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता वाले भूकम्प को हल्के दर्जे का माना जाता है। इस तीव्रता में नुकसान की संभावना बहुत कम होती है। गौरतलब है कि इससे पहले 17 फरवरी को सुबह 8:02 बजे भी सिंगरौली में भूकम्प आया था। उस समय भूकम्प की तीव्रता 4.0 थी और केन्द्र 261 किलोमीटर की गहराई में था। डेढ़ महीने में दूसरी बार भूकम्प आने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।

Share this:

Latest Updates