Saharsa news, Bihar news : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति शेखर झा के आदेश पर कुल सचिव ने बीते शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है। आदेश उच्च शिक्षा बिहार सरकार के राज्यादेश के आलोक में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 21(2)डी के अधिनियम के तहत कोशी प्रमंडल मुख्यालय सहरसा नगर निगम पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट डीग्री काॅलेज को कला संकाय के अठारह विषय विज्ञान संकाय विषय के पांच एवं वाणिज्य संकाय के सभी विषयों के स्नातक प्रतिष्ठा में सत्र-2024-28 में संबंधन प्रदान करते हुए नामांकन की प्रकिया शुरू करने का है।
पंजीकृत करने का मिलेगा अवसर
इस निमित्त आदेश के आलोक में शनिवार को ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समुह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने नामांकन एवं परामर्श केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की बारहवीं पास छात्र कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में नामांकन लेंगे। वैसे छात्र/छात्रा, जिन्होंने पूर्व में विश्वविद्यालय युएमआईएस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया था, परन्तु किसी भी महाविद्यालय में नामांकन नहीं ले पाये थे। साथ ही वैसे छात्र जिन्होंने यु एम आई एस पोर्टल पर किसी कारन वस रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये थे। उन सभी छात्रों को एकबार पुन: विश्वविद्यालय द्वारा मात्र एक दिन के लिए पुन: युएमआई एस पोर्टल पर नामांकन के लिए पंजीकृत करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि संभवत 28 अक्टूबर 2024 को पोर्टल खोले जाने की संभावना है, जिसके बाद स्नातक कोर्स से वंचित छात्र छात्राओं को कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में नामांकन का अवसर प्राप्त होगा।
छात्रों में खुशी की है लहर
विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश के बाद कोशी प्रमंडल में छोटे वैसे छात्रों के बीच खुशी देखी जा सकती है, जो नामांकन से वंचित रह गये थे। शनिवार को नामांकन सह परामर्श केंद्र पर पहले ही दिन दर्जनों छात्र छात्राओं ने नामांकन को लेकर जानकारी प्राप्त करने काॅलेज पहुंचे थे। डीग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार मिश्रा ने बताया कि ईकछुक छात्र छात्रा एक अवसर के तहत स्नातक कोर्स के विभिन्न विषय में ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज में नामांकन दाखिल लेकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। मौके पर ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नागेन्द्र कुमार झा, जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज, प्राध्यापक प्रमुख प्रियंका पांडेय आदि मौजूद थे।