– सुपर ओवर में आंध्र प्रदेश ने केरल को हराया
– बीसीसीआई अंडर- 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट
Ranchi news : बीसीसीआई अंडर – 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत यहां खेले गए मैचों में आज हरियाणा , उत्तराखंड और सौराष्ट्र ने अपने- अपने में आसानी से जीत लिए। जबकि ओवल में खेले गए एक रोमांचक मैच में आंध्र प्रदेश ने सुपर ओवर में केरल को हराया।
जेएससीए स्टेडियम में खेले गए मैच में सौराष्ट्र ने अर्श रंगा के शानदार शतक की बदौलत दिल्ली को चार विकेट से हरा दिया । इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन बनाए । मयंक ने 63, अर्पित राणा ने 50, अंकित राजेश कुमार ने 59 एवं आयुष ने 50 रन बनाए। हरियाणा की ओर से भुवन ने तीन एवं पीयूष ने दो विकेट लिए। जवाब में हरियाणा ने 37 . 2 ओवर में छह विकेट पर आवश्यक रन बना लिए। अर्श रंग ने सात छक्के व 11 चौके की मदद से 120, यशोवर्धन ने दो छक्के एवं 10 चौके की मदद से 60 एवं सामंत जाखड़ ने 49 रन बनाए।
ओवल मैदान में आंध्र प्रदेश एवं केरल के बीच खेला गया मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। अंतिम ओवर में केरल ने 213 रन पूरा कर आंध्र प्रदेश के स्कोर की बराबरी कर ली। तब फैसले के लिए सुपर ओवर कराया गया। सुपर ओवर में केरल ने पहले खेलते हुए एक ओवर में दो विकेट पर 11 रन बनाए। जवाब में आंध्र प्रदेश ने केवल पांच गेंद में 15 रन बनाकर मैच जीत लिया ।
इससे पहले केरल ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए। वरुण नायर ने दो छक्के एवं सात चौके की मदद से 87, गोविंद ने 45 और निखिल ने 27 रन बनाए । इससे पूर्व आंध्र प्रदेश ने भी 9 विकेट पर 213 रन बनाए थे । केआर रेड्डी ने 25, साईं सरवन ने 20, के एस राजू ने 32, एस प्रसाद ने 44 एवं साकेत राम में 28 रन बनाए थे। केरल की ओर से अनिथ प्रवीण ने चार एवं जेरीन पीएस ने दो विकेट लिए।
मेकन ग्राउंड में खेले गए मैच में उत्तराखंड में आसानी से नागालैंड को आठ विकेट से हरा दिया। नागालैंड ने पहले खेलते हुए 23.5 में मात्र 102 रन बनाए। अर्जुन ने 15 , जापाटु ने 20 एवं ओडि लांबा ने 10 रनों का योगदान किया। उत्तराखंड की ओर से रविंद्र , रोहि, कुशाग्र एवं आयुष ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उत्तराखंड की टीम ने 17.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आवश्यक रन बना लिए ।शिवांश ने एक छक्के एवं नौ चौके की मदद से नाबाद 61 एवं सूर्यवंशी ने नाबाद 27 रन बनाए नागालैंड की ओर से अनिल ने एक विकेट लिया।
उषा मार्टिन मैदान में खेले गए मैच में सौराष्ट्र ने मणिपुर को 144 रन से हराया। इस मैच में सौराष्ट्र में पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 277 रन बनाए। रामदेव ने 54 , एच कोटक में 51व रक्षित मेहता ने 50 रन बनाए । मणिपुर की ओर से संजीत ने चार एवं कल्याण ने दो विकेट लिए ।जवाब में मणिपुर की टीम 133 रन ही बना सकी।