Dhanbad news : धनबाद सीबीआई ने सोमवार को एक बड़ा ट्रैप करते हुए निरसा स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा कोलियरी के पीएफ क्लर्क अरविन्द राय और डिस्पैच में कार्यरत शीतल बाउरी को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुदिया कोलियरी में इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में कार्यरत उमेश प्रसाद सिंह के पीएफ में कुछ काम को लेकर पीएफ क्लर्क अरविन्द राय और डिस्पैच डिपार्टमेंट के शीतल बाउरी रिश्वत की मांग कर रहे थे। इससे क्षुब्ध होकर उमेश सिंह ने इसकी शिकायत धनबाद सीबीआई से कर दी। मामले के सत्यापन के बाद धनबाद सीबीआई की टीम ने सोमवार को जाल बिछा कर उन दोनों को घूस की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार अरविन्द राय और शीतल बाउरी सहित कुल 04 लोगों से मुगमा एरिया के गेस्ट हाउस में बैठा कर लम्बी पूछताछ के बाद अपने साथ सीबीआई कार्यालय ले गयी।