Dhanbad / Nirsa news : ई सी एल निरसा के बैजना कोलियरी में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार ने सोमवार की सुबह घर के छत में रस्सी का फंदा बना आत्महत्या कर लिया। प्रमोद ने आत्महत्या क्यों की यह एक रहस्य बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद रात्रि पाली का ड्यूटी कर सुबह घर वापस लौटा तथा पत्नी को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पत्नी द्वारा दरवाजा नहीं खुलने पर शोर मचाने के बाद वहां पर लोग पहुंचे तो लोगों ने देखा की प्रमोद प्लास्टिक की रस्सी जो कि पहले से ही झूला के लिए लगा हुआ था उसमे गमछा बांध कर लटका हुआ है। लोगों ने पहले कमरे का दरवाजा खोलकर उन्हें नीचे उतारकर इसीएल अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया। वही इधर पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंच सारी प्रक्रिया पूरी करके पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया । मृतक के पिता जवाहर सिंह एवं भाई प्रभाकर कुमार का आरोप है कि उसकी मौत के पीछे उसके ससुराल वालों का हाथ है। वे लोग हमलोगों के साथ कोई संपर्क नहीं रखने का हमेशा दबाव बनाया करते थे। बहरहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। घर में पति पत्नी के सिवा एक छोटा बेटा रहता था। घटना के पूर्व प्रमोद ने पत्नी एवं बेटे को कमरे में बंद कर दिया और फिर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। सवाल है की ऐसा क्या हुआ की वह अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
ईसीएलकर्मी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
Share this:
Share this: