New Delhi news : केनद्र सरकार ने शनिवार को आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव अजय सेठ को राजस्व विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह कदम तुहिन कांत पांडे को सेबी का नया प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद उठाया गया है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी तुहिन कांत पांडे द्वारा पद का प्रभार छोड़ने पर डीईए के सचिव अजय सेठ को राजस्व विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सेठ राजस्व विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सम्भालते हुए आर्थिक मामलों के विभाग में अपने कर्तव्यों को जारी रखेंगे।
ज्ञातव्य है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार को वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया अध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी दी थी। पांडे तीन साल के शुरुआती कार्यकाल के लिए पदभार सम्भालेंगे।