Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 9:05 AM

नए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी से मिले ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि

नए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी से मिले ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि

Share this:

कमर्शियल विभाग के अपग्रेडेशन और स्कूल टीचर से बने क्लर्क के एमएसीपी में लाभ पर हुई बातचीत।

 Dhanbad news: धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ (ईसीआरकेयू) के प्रतिनिधियों ने नए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी धनबाद से मिले और उनका स्वागत गुलदस्ता भेंट करके किया और रेल कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं पर बात की जिसमें विशेष कर कमर्शियल विभाग का अपग्रेडेशन राष्ट्रीय पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारियों के एनपीएस का पैसा पीएफ में जमा करने और धनबाद मंडल के स्कूल टीचर से क्लर्क बने कर्मचारी का एम  एमएसीपी का लाभ देने के मुद्दे पर बात हुई। ईसीआर के यूके इस प्रतिनिधि मंडल में अपर महामन्त्री मो0 जियाउद्दीन केंद्रीय संगठन सचिव नेताजी सुभाष, एन के खवास,जितेंद्र कुमार साव,रणधीर कुमार,इंद्र मोहन सिंह,रंजीत कुमार,परमेश्वर कुमार पिंटुनंदन अमित कुमार मंटू सिंह उपस्थित थे।

IMG 20250325 WA0021

Share this:

Latest Updates