Dhanbad News : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद स्टेशन के समीप स्थित ईसीआरकेयू शाखा नंबर एक में एक जनसभा का आयोजन किया गया। आगामी 4 से 6 दिसम्बर के बीच रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव के आलोक में आयोजित इस सभा में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री एवं धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याउद्दीन,सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष व सोमेन दत्ता धनबाद के तीनों शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव सहित सभी युवा और महिला समितियों के सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए। सभा में कई सदस्यों ने अपनी बात रखी जिनमें एन के खवास,प्रशांत बनर्जी,उपेंद्र मंडल,बीके दुबे,जितेंद्र कुमार शाह,आर के सिंह,पूर्व केंद्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार,भूतपूर्व अध्यक्ष और रिटायर्ड रेलकर्मी वेलफेयर फेडरेशन के सदस्य चमारी राम,टी के साहू,ए के दा,एन सी राय,सी प्रसाद आदि वक्ताओं ने उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि ओवर टाइम,यात्रा भत्ता और नाईट ड्यूटी भत्ते में प्रशासन द्वारा की जा रही कटौती को ईसीआरकेयू ने ही रूकवाया और वास्तविक रूप से अर्जित भत्ते का भुगतान करने की व्यवस्था कराई गई। कर्मचारियों के रेलवे क्वार्टर जर्जर होने पर या आवंटन नहीं होने की अवस्था में रेलकर्मियों के पक्ष में हाउस रेंट अलाउंस का भुगतान कराने में भी यूनियन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कर्मचारियों के हित में आवाज उठाती रहेगी यूनियन
इस अवसर पर अपने संबोधन में मो ज़्याउद्दीन ने बताया कि यूनियन हर समय रेल कर्मचारियों के बीच में रहकर उनके हितों की आवाज उठाता रहा है। हर विकट परिस्थितियों में उनके कल्याण और सुवाधाओं के लिए ही काम करते रहा है और आगे भी काम करते रहेंगे। भविष्य में अभी और भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिसे हम सब मिलकर समाधान करेंगे। इसके लिए जरूरी है कि चुनावी मौसम में उत्पन्न यूनियन को नकारते हुए ईसीआरकेयू को पुनः जीत दिलाया जाए। रेलकर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए ओ पी एस एवं यू पी एस से जुड़े मामले ही नहीं हैं स्थानीय स्तर पर भी बहुत सी समस्याएं हैं जिनको हल करने के लिए ईसीआरकेयू को ही बहुमत से जीताना आवश्यक है। यही एक एक मजबूत संगठन है जो शाखा स्तर से लेकर मंडल , जोन और रेलवे बोर्ड स्तर तक सक्रिय है। जिसके हर पदाधिकारियों को एक एक रेलकर्मी पहचानता है।
समस्या होने पर यूनियन से संपर्क कर सकते हैं कर्मचारी
ईसीआरकेयू के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कोई भी कभी भी सम्पर्क कर सकता है और अपनी समस्या का हल करवा सकता है।आज का जनसभा मे बिस्वजीत मुख़र्जी,एस के महतो,परमेश्वर कुमार,ए के दास,मोहम्मद जफर सिद्दीकी, कैलाश महतो, मोहम्मद इकबाल,मृग भूषण सिंह,विकास प्रसाद,रवि रोशन,प्रभाकर कुमार,रितलाल गोप,संभुनाथ राम,आरएन विश्वकर्मा,शिव जी प्रसाद,अशोक कुमार प्रसाद,पिंटू नंदन,रंजीत कुमार, विद्याभूषण,चंद्रशेखर,बीबी आजाद, जागेश्वर यादव,राजीव सिंह,राजकुमार,अमित रंजन, सी एस प्रसाद विमान मंडल सुरेंद्र कुमार चौहान दिलीप कुमार इजहार आलम अनुरंजन कुमार सुरेश कुमार धीरज कुमार अमरेंद्र कुमार प्रीतम ठाकुर सौरभ कुमार मंजू देवी सुजाता देवी रुचि कुमारी सपना सेन पूनम देवी और कल्पना कुमारी उपस्थित थे।