Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

प्रभावित शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग सुरक्षा दे और दूसरे विद्यालयों में पदस्थापित करे : शिक्षक संघ

प्रभावित शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग सुरक्षा दे और दूसरे विद्यालयों में पदस्थापित करे : शिक्षक संघ

Share this:

Ranchi news: झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिला इकाई गढ़वा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे और सचिव विशाल प्रताप देव ने वर्तमान में हो रहे शिक्षकों की प्रताड़ना को देखते हुए अपनी चिंता जाहिर की है। 1 मार्च को मंझियाओ प्रखंड के पूरहे उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सतेन्द्र सिंह के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज करना विद्यालय के सामान को क्षतिग्रस्त करना एलइडी टीवी को तोड़ना काफी निंदनीय है।

शिक्षकों के साथ ऐसा व्यवहार शर्मनाक

शिक्षक के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद शर्मनाक एवं इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी संघ इसका पूरा विरोध करता है।इस माहौल में शिक्षकों के द्वारा काम करना और अपनी इज्जत आबरू बचाना काफी मुश्किल है। यह कोई नई घटना नहीं है  कुछ दिनों पहले मेराल प्रखंड के विकताम मध्य विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश कुमार को समिति के सदस्यों के द्वारा मारपीट  करना

डंडई प्रखंड की शिक्षिका श्रीमती पूनम भारती  को अभिभावकों के द्वारा पीटा जाना इत्यादि अनेकों उदाहरण है।

इस बाबत जिला अध्यक्ष अरुण दुबे एवं जिला सचिव विशाल प्रताप देव ने संयुक्त रूप से शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक विभाग से यह मांग की है कि प्रभावित शिक्षक- शिक्षिकाओं को समुचित सुरक्षा प्रदान किया जाए एवं इनका प्रतिनियोजन यथा संभव गृह प्रखंड में करने का कार्य करें, ताकि शिक्षक मुक्त एवं स्वच्छ मन मस्तिष्क से अपनी जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन कर सकें।

Share this:

Latest Updates