Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली आवास पर चुनाव आयोग का छापा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली आवास पर चुनाव आयोग का छापा

Share this:

अन्दर जाने से रोका गया, रिटर्निंग अफसर बोले… cVIGIL ऐप पर पैसे बांटने की मिली है शिकायत

New Delhi news : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची है। कपूरथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। टीम को फिलहाल अन्दर जाने से रोक दिया गया है। मान के घर पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने कहा, ‘हमें पैसे बांटने की शिकायत मिली है। हमें 100 मिनट में शिकायत का निपटारा करना है। हमारी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (FST) यहां आयी थी, जिसे अन्दर नहीं जाने दिया गया। मैं उनसे अनुरोध करने आया हूं कि हमें एक कैमरापर्सन के साथ अन्दर जाने दिया जाये। पैसे बांटने की शिकायत cVIGIL ऐप पर मिली थी।’

इस बीच भगवंत मान ने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन यह चुनाव आयोग को नहीं दिख रहा। वर्मा ट्वीट करके बताते हैं कि वे कहां पैसे बांटेंगे। लेकिन, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी होती है। दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है, जो बहुत ही निंदनीय है।

आआपा ने वीडियो जारी कर दावा किया…कैलाश गहलोत लोगों को पैसे बांट रहे

आआपा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा…”हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के सीएम भगवंत मानजी के दिल्ली वाले घर पर रेड करने पहुंच गयी है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है।

आआपा ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि बिजवासन सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत अपने चुनाव ऑफिस में लोगों को पैसे बांट रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में खुलेआम लाखों रुपये वोट खरीदने के लिए गिने जा रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग में हिम्मत है, तो गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रेड करें।

Share this:

Latest Updates