Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ओडिशा में करंट ने ली तीन हाथियों की जान

ओडिशा में करंट ने ली तीन हाथियों की जान

Share this:

Sambalpur news : ओडिशा के संबलपुर जिला के बुरोमाल जंगल में सोमवार की अलसुबह बिजली का करंट लगने से तीन हाथियों की मौत हो गई। इनमें दो मादा और एक बच्चा था। जंगल में शिकारियों ने जंगली सूअर के शिकार के लिए अवैध रूप से उच्चशक्ति विद्युत प्रवाहित तार लगा रखा था। इसकी चपेट में आने से उनकी मौत हुई है।

मौत के जिम्मेदार शिकारियों की तलाश में छापेमारी

घटना की जानकारी गांववालों से मिलने के बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। हाथियों की मौत के लिए जिम्मेदार शिकारियों की तलाश में छापेमारी अभियान चलाजा जा रहा है। हादसा संबलपुर जिला के नाकटीदेऊल ब्लाक अंतर्गत घोसरामाल वनांचल के बुरोमाल जंगल में हुआ।

धान की फसल खाने निकले और दुनिया से चले गए

रविवार की आधी रात के करीब जंगल से दो मादा हाथी और एक हाथी का बच्चा धान की फसल खाने के लिए निकले। वे चलते-चलते उस स्थान पर पहुंच गए जहां सूअरों के शिकार के लिए बिजली का तार लगाया गया था। हाथी बिजली तार की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।

Share this: