Jharkhand news : हावड़ा-नई दिल्ली मेन लाइन पर जसीडीह-मधुपुर रेलखंड के आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत रोहिणी नावाडीह रेलवे गेट संख्या 27 के पास मंगलवार को सवारी गाड़ी पटरी के बीच खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में झाझा-बर्धमान सवारी गाड़ी का इंजन व आगे की पहली बोगी बेपटरी हो गई। हालांकि, इस हादसे में किसी रेल यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। इधर, इस घटना के कारण मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई और अप व डाउन लाइन पर विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी हो गईं।
गेटमैन के हवाले से रेल अधिकारियों ने बताया
घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत दल ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। इस प्रक्रिया में करीब चार घंटे लग गए। इसके बाद अप लाइन को क्लीयर कर ट्रेनों की आवाजाही को किसी तरह शुरू की गई। हादसे के बाद गेटमैन दिलीप कुमार राउत के हवाले से रेल अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 14:38 के आसपास ट्रक रेल पटरी पर फंस गया। एसबेस्टस लदा ट्रक रोहिणी से देवीपुर की ओर जा रहा था।
जबतक ट्रक के फंसे होने की जानकारी पहुंची, ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी
इधर, डाउन लाइन पर सवारी ट्रेन के आने की सूचना हो गई थी। गेटमैन ने तत्काल ट्रक के पटरी पर फंसे होने की सूचना शंकरपुर स्टेशन मास्टर को दी। हालांकि, तबतक ट्रेन वहां से खुल चुकी थी। ट्रक के फंसे रहने से रेलवे फाटक भी बंद नहीं हो सका। इस बीच फाटक से लगभग 200 मीटर पहले रेड सिग्नल देख ड्राइवर ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, आपातकालीन ब्रेक भी लगाई, पर ट्रेन नहीं रुकी। अलबत्ता, ट्रेन की गति कुछ कम जरूर हो गई।