Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

Share this:

1000024738

West singhbhum news : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थानान्तर्गत राधा पोड़ा के जंगल में मंगलवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी।मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार आ गये। घायल एसआई को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट के जरिये रांची भेजा गया है। डाक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि आईईडी विस्फोट में एक एसआई घायल हुआ है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठा कर भाग गये। सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।

वहीं, दूसरी ओर गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान नक्सल डम्प से गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों को गोला-बारूद छुपा कर रखने की सूचना मिली थी। सूचना पर सर्च अभियान के दौरान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरू और लोवाबेडा के बीच एक नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया। नक्सल डम्प से 04 किग्रा का 02 केन आईईडी, 20 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 50 पीस इलेक्ट्रिक स्विच, एक किग्रा स्प्लिंटर, 40 पीस सिरिज, 02 एमएम का 100 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 4 एमएम का 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं। बरामद विस्फोटक सामग्री को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट किया गया। अन्य सामान को जब्त कर लिया गया।

Share this:

Latest Updates