Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

छत्तीसगढ़ के सोरनामाल में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के सोरनामाल में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद

Share this:


Gariyabandh News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के पास से कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किये गये हैं।
डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के साथ नक्सलियों की शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों के लगभग 300 जवान मौके पर मौजूद हैं। ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने घेराबंदी की थी, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला। हालांकि, शुरुआती जानकारी के अनुसार मारे गये नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे।
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ के बाद सर्चिग अभियान जारी है। इस अभियान में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। जवानों के लौटने के बाद ही इसकी विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

Share this: