Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 1:52 AM

सुकमा के नागाराम जंगल में पुलिस से मुठभेड़,10 नक्सली ढेर

सुकमा के नागाराम जंगल में पुलिस से मुठभेड़,10 नक्सली ढेर

Share this:

▪︎ नक्सलियों से 03 ऑटोमैटिक हथियार बरामद

Sukma / Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेसपुरम, कोराजुगुड़ा, नागाराम के जंगल में डीआरजी और सीआरपीएफ के साथ शुक्रवार की सुबह कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मौके से अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं, वहीं 03 ऑटोमैटिक हथियार एके 47, इंसास, एसएलआर एवं अन्य हथियार गोला बारूद भी बरामद किये गये हैं। मुठभेड़ स्थल से बरामद स्वचालित हथियारों को देखकर यह सम्भावना जतायी जा रही है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े नेता भी मारे गये हैं। विदित हो कि 01 जनवरी से 22 नवम्बर तक 207 नक्सली मारे गये हैं।
बस्तर आईजी सुंददराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं, मुठभेढ़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। सर्च अभियान जारी है, विस्तृत जानकारी सर्च अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रसन्नता व्यक्त की
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को मिली इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का दौर लौट चुका है, हम आगे भी इस दिशा में ठोस कदम उठाते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों को उनके अदम्य साहस और समर्पण के लिए बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाये के लक्ष्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार सुनियोजित तरीके से काम कर रही है।

Share this:

Latest Updates