Latehar news, Jharkhand news : नवादा-लातेहार मुख्य पथ पर स्थित हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरधाबार, लात जंगल के समीप मंगलवार की देर रात उग्रवादियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में हाइवा जेएच 02 बी 9262, जेएच 02 बी 4780, जेएच 19 ए 6291, जेएच 19 ई 7674 एवं जेएच 19 डी 8802 जल चुके हैं। घटनास्थल पर एक हस्तलिखित पर्चा भी बरामद किया गया है। इसमें घटना की जिम्मेदारी झारखंड प्रस्तुति कमेटी जेपीसी नामक संगठन का नाम अंकित है। घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है। कोयला ट्रांसपोर्ट हाईवा मालिक एवं कोयले की व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कम्प है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करीब 20 की संख्या में हथियारबंद लोग उक्त स्थान पर पहुंचे और कोयला ट्रांसपोर्ट कर रहे हाईवे को रोकने का इशारा किया। वहां नहीं रुकने पर करीब 15 राउंड गोली भी चलायी। वाहनों के रोकने के बाद तेल छिड़क कर पांच हाईवे को आग के हवाले कर दिया। घटना में एक चालक को गोली लगने से आंशिक रूप से घायल भी हुआ है। दूसरे वाहनों में भी गोली लगने के निशान हैं। घायल चालक का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालूमाथ में किया गया। उक्त पथ पर कोयला ट्रांसपोर्ट में लगे हाईवा को आग लगाने का मामला पहली बार नहीं है। 26 जुलाई की रात भी दो हाईवा वाहनों को उग्रवादियों ने आग के हवाले किया था। वहीं, हाइवा मालिकों ने कम्पनी के ऊपर जबरदस्ती चलवाने का आरोप लगाया है। कहा कि कम्पनी प्रशासन के बल पर काम करना चाहती है। हाइवा मालिकों ने कम्पनी से नुकसान का मुआवजे की मांग की है। वहीं, चालक की भी सेफ्टी की मांग की है। हालांकि, पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। इस सम्बन्ध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि कोयला डम्प कर लौट रहीं गाड़ियों में उग्रवादियों द्वारा आग लगायी गयी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधी पुलिस की हिरासत में होंगे।