Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 9:31 AM

स्टूडेंट्स को फैसिलिटी : पटना से रांची और धनबाद के लिए स्पेशल परीक्षा ट्रेन…

स्टूडेंट्स को फैसिलिटी : पटना से रांची और धनबाद के लिए स्पेशल परीक्षा ट्रेन…

Share this:

Patna news : झारखंड के विद्यार्थियों के लिए रेलवे की ओर से स्टूडेंट के लिए बड़ी फैसिलिटी। पटना से रांची और धनबाद के लिए स्पेशल एग्जाम ट्रेन का होगा संचलन। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पटना-रांची, बरौनी-धनबाद एवं गढ़वा रोड-बिलासपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

पटना-रांची-पटना स्पेशल ट्रेन

 गाड़ी सं. 03219/20 पटना-रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर को पटना से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03220 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर को रांची से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुब गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी स्टेशनों पर रुकेगी ।

बरौनी-धनबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी सं. 03690/89 बरौनी-धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर को बरौनी से 14.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03689 धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर को धनबाद से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर एवं चितरंजन स्टेशनों पर रुकेगी।

गढ़वा-बिलासपुर-गढ़वा ट्रेन

गाड़ी सं. 03696/95 गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर को गढ़वा रोड से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03695 बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर को बिलासपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।

Share this:

Latest Updates