Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 10, 2025 🕒 6:14 PM

”शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक पत्रिका का मेला सह सम्मेलन 28 से 

”शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक पत्रिका का मेला सह सम्मेलन 28 से 

Share this:

Dhanbad News : लिंडसे क्लब, हीरापुर धनबाद में “शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक  पत्रिका के चतुर्थ  तीन दिवसीय लघु पत्रिका मेला  सह सम्मेलन आगामी 28 फरवरी से 02 मार्च तक के तैयारी व विचार तथा विमर्श को लेकर

शिल्पे अनन्या” के साथियों व बुद्धिजीवियों को लेकर आयोजन समिति की आवश्यक बैठक “शिल्पे अनन्या”  पत्रिका के संपादक प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मंचासिन में प्रो .डॉ. दीपक कुमार सेन , डॉ. काशी नाथ चटर्जी , कवि कनकन गुप्ता ,तपन राय, बरनाली गुप्ता मौजूद थे।  

लिंडसे क्लब हीरापुर में होगा आयोजन

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन ने संबोधन करते हुए कहा कि धनबाद में चौथी बार “शिल्पे अनन्या”  द्वारा  तीन दिवसीय लघु पत्रिका का मेला 28 फरवरी से 2 मार्च तक लिंडसे क्लब धनबाद में आयोजित है। इसमें देश के कई राज्यों के कवि , साहित्यकार , लेखक भाग लेंगे। इसके लिए सभी साथियों सहयोग अनिवार्य है।

भारत सरकार से रजिस्टर्ड है यह पत्रिका

आयोजन समिति के सचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा सभी साथियों को संबोधन करते हुए कहा गया कि 28 फरवरी से 2 मार्च तक लिंडसे  क्लब में लिटिल मैगजीन मेला का आयोजन  ” शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक बंगला लिटिल मैगजीन के द्वारा किया जाएगा। विदित हो कि यह भारत सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड  पत्रिका है। इसकी तैयारी जोरों पर है। 3 दिन के इस मेला में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा ,असम ,बिहार , झारखंड, पंजाब, उत्तराखंड ,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लेखक आएंगे। करीब करीब 80 लेखक इस मेला में उपस्थित होंगे। आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर काशीनाथ चटर्जी ने कहा की 28 फरवरी को मेला का उद्घाटन 4:00 बजे होगा उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

रविंद्र नाटिका के मशहूर कलाकार लेंगे हिस्सा

इस बार विषय है वर्तमान समय में साहित्यकारों की भूमिका। इसके साथ-साथ दूसरे दिन विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया है। वर्तमान समय में युवा लेखकों की भूमिका महिला लेखकों की भूमिका के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं के समन्वय से ही विकास संभव है। इस पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविंद्र नाटिका के प्रसिद्ध कलाकार, प्रोफेसर राहुल मंडल , प्रसिद्ध  बाउल महिला गायिका भी भाग लेगी। इसके साथ स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे।  मौके पर कल्याण घोषाल , विकाश जी , विकाश कुमार ठाकुर , सपन माजी , चंदन सरकार , बरनाली गुप्ता , सुब्रा कोनार , मनोज जी, अरबिंदो , राज कुमार सरकार , जयदीप बनर्जी , दीपांकर बराट, तपन जी , रजनीकांत मिश्रा आदि साथियों ने अपने विचार रखें। आज की बैठक को सफल करने में परेश नाथ बनर्जी, विश्वजीत गुप्ता, रवि सिंह , भोला नाथ राम, मधेश्वर नाथ भगत, भोला सिंह आदि का सहयोग रहा।

Share this:

Latest Updates