Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

किसानों के एलान के साथ ही पुलिस ने भी कसी कमर

किसानों के एलान के साथ ही पुलिस ने भी कसी कमर

Share this:

New Delhi News: किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। किसानों के राजधानी आने की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने उनको आने से रोकने के लिए खास इंतजाम कर रखे हैं। दिल्ली के चौतरफा बॉर्डर के साथ ही सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ज्यादा एहतियात बरती जा रही है।
दिल्ली पुलिस के पूर्वी रेंज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए हमने पूर्वी दिल्ली में दाखिल होनेवाले सभी प्रमुख रास्तों पर कड़े इंतजाम किये हैं। हमने बैरिकेडिंग की है, दंगा-रोधी उपकरणों से लैस पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन से निगरानी की भी व्यवस्था की गयी है। पुलिस यह भी देख रही है कि इन एहतियाती व्यवस्थाओं से आम लोगों को परेशानी न हो। इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया के जरिये लोगों को समय-समय पर जानकारी दी जा रही है।

कालिंदी कुंज बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर बॉर्डर पर पुलिस टीम तैनात
ज्वाइंट सीपी संजय कुमार जैन ने कहा, “कालिंदी कुंज बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर बॉर्डर पर पुलिस टीम तैनात की गयी है। इसके अलावा बीएनएस की धारा 163 के तहत किसी को भी बिना अनुमति के इस तरह के विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। दोनों सीमा स्थलों पर बैरिकेडिंग की गयी है। पहली लेयर में सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए लगभग सभी जिलों में पुलिस अपने जवानों को मॉक ड्रिल करा रही है। दिल्ली पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी रविवार को भी बैठकें करते रहे। अप्सरा, भोपुरा, गाजीपुर और चिल्ला के साथ ही बदरपुर बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी किसी बॉर्डर को सील नहीं किया गया है। हालांकि, वहां पर बगैर जांच के किसी भी वाहन को सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि छह दिसम्बर को दोनों ही बॉर्डर को बैरिकेडिंंग कर पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा। वैकल्पिक रास्तों से ही वाहन चालक दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे।
अधिकारी ने बताया कि अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही अर्द्धसैनिक बलों की 16 कम्पनियों की तैनाती की जा रही है। करीब 3000 से ज्यादा जवान सिंघु बॉर्डर के आसपास तैनात रहेंगे। कुछ ऐसा ही हाल टिकरी बॉर्डर का भी है। बाकी मुकरबा चौक, गाजीपुर, अप्सरा, भोपुरा, आनंद विहार, चिल्ला और बदरपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स के अलावा जर्सी बैरियर पहुंचा दिये गये हैं।

सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर क्रेन के अलावा जेसीबी को तैनात


सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर क्रेन के अलावा जेसीबी को तैनात कर दिया गया। दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। अधिकारियों का कहना पिछली बार की तरह इस बार अधिकारी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। किसी भी सूरत में किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जायेगा। खुद दिल्ली पुलिस आयुक्त इस पर पूरी नजर रखे हुए हैं।
किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सीमा पर वाटर कैनन, बुलडोजर, क्रेन, बड़ी संख्या में आरएएफ और पुलिस के जवान तैनात हैं। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करनेवालों को हिरासत में लेने के लिए बसें स्टैंडबाय पर हैं।

Share this: