Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पाक सेना के काफिले पर फिदाईन हमला, 4 की मौत

पाक सेना के काफिले पर फिदाईन हमला, 4 की मौत

Share this:

▪︎ बीएलए की मजीद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी, 32 घायल

Islamabad News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत स्थित तुर्बत में सेना के काफिले पर फिदाईन हमला हुआ है। हमले में चार लोगों की मौत हुई है और 32 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में पांच की हालत गंभीर है। विस्फोट के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की। घायलों और मृतकों को स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया है कि विस्फोट में गंभीर अपराध शाखा के सीनियर एसएसपी और उनके परिवार के 6 सदस्य भी घायल हुए हैं। अधिकारी और उनका परिवार उस वक्त इलाके से गुजर रहा था, तभी विस्फोट हो गया।
बलूचिस्तान के अलगाववादी चरमपंथी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले को बीएलए के आत्मघाती हमलावर दस्ते मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया है। अलगाववादी समूह ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उसकी फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने तुर्बत में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया है, जिसमें कई जवान मारे गए हैं। साथ कहा है कि जल्द ही एक विस्तृत बयान दिया जाएगा। पिछले कुछ महीनों से बलूचिस्तान में बीएलए ने बड़े हमलों को अंजाम दिया है।
बलूचिस्तान में बीएलए का ताजा हमला यह साबित करता है कि प्रतिबंधित संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट में सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीते एक साल में बीएलए के हमलों में 100 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं। पिछले महीने ही तुर्बत के दश्त इलाके में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हुई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। यहां ये जानना जरूरी है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की वापसी के साथ ही पाकिस्तान के अंदर चरमपंथी हमलों में वृद्धि हुई है।
पुलिस ने कहा है कि विस्फोट की प्रकृति की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने बम विस्फोट की निंदा की है। एक बयान में बुगती ने कहा कि निर्दोष व्यक्तियों को निशाना बनाने वाले लोग इंसान कहलाने लायक नहीं हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हमले की आलोचना की है।

Share this: