श्री श्री श्री भारती तीर्थ महास्वामीजी ने कहा- महाकुम्भ में स्नान करना मेरा सपना था, आज सौभाग्य प्राप्त हुआ
Mahakumbh Nagar news : महाकुम्भ 2025 में आस्था और श्रद्धा की अद्भुत छटा देखने को मिल रही है। करोड़ों श्रद्धालु इस महापर्व में शामिल होकर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच फिल्म निर्माता बोनी कपूर और जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री श्री भारती तीर्थ महास्वामीजी ने भी महाकुम्भ में स्नान कर अपना अनुभव साझा किया।
बोनी कपूर ने मां गंगा से की प्रार्थना
महाकुम्भ में शामिल हुए फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं यहां कठिन समय में अपने दादा जी के अवशेष लेकर आया था… मैंने पहले कभी ऐसा भव्य दृश्य नहीं देखा। यहां बहुत बड़ी संख्या में लोग आए हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “यहां का माहौल स्वर्ग जैसा है। मैं मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि मेरी उम्र 94 साल तक हो, ताकि मैं अगले दो कुम्भ मेलों का भी अनुभव कर सकूं। मैंने अपने परिवार, बच्चों, माता और दोस्तों के लिए भी प्रार्थना की।”
शंकराचार्य भारती तीर्थ महास्वामीजी का सपना साकार
इस महाकुम्भ में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री श्री भारती तीर्थ महास्वामीजी ने भी त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान किया। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “महाकुम्भ में स्नान करना मेरा सपना था, लेकिन मुझे अवसर नहीं मिल पा रहा था। आज मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं अत्यंत आनंदित हूं।”