Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Mar 26, 2025 🕒 8:56 PM

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत में सुधार, बाबूलाल, सुबोधकांत समेत कई नेताओं ने जाना उनका हाल

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत में सुधार, बाबूलाल, सुबोधकांत समेत कई नेताओं ने जाना उनका हाल

Share this:

Ranchi News: अस्वस्थ चल रहे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का इलाज शहर के आर्किड अस्पताल में चल रहा है। गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव समेत कई लोग उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे और उनसे कुशलक्षेम पूछा। बता दें कि बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत हुई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया।
अस्पताल प्रबंधन से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, ओपीडी में छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशीथ ने उनका परीक्षण किया। वहां उनका सीटी स्कैन किया गया, जिसमें थोड़ा इन्फेक्शन दिखा है। इससे सम्बन्धित जांच के लिए कुछ सैंपल लिये गये हैं। मंत्री मधुमेह से भी पीड़ित है। उनकी तबीयत में धरे-धीरे सुधार हो रहा है। अस्पताल के पल्मोनोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों ने उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखने का निर्णय लिया है और पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राधा कृष्ण किशोर से मुलाकात की। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की तबीयत में सुधार की उम्मीद जतायी जा रही है और उनके परिवार के सदस्य और समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Share this:

Latest Updates