Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 12:43 AM

वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में  पेश किया नया आयकर विधेयक-2025 

वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में  पेश किया नया आयकर विधेयक-2025 

Share this:

New Delhi news : केन्द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में बहुप्रतीक्षित नया आयकर विधेयक-2025 पेश कर दिया। नये आयकर विधयेक को सलेक्‍ट कमेटी के पास भेज दिया गया है। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है।

केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में नया आयकर विधेयक-2025 को पेश करते हुए कहा, “हम आयकर धाराओं की संख्या घटा कर 536 कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आयकर विधेयक में अध्यायों की संख्या में कमी के साथ-साथ महत्वपूर्ण बदलाव किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस विधेयक का उद्देश्य 64 साल पुराने आयकर अधिनियम में बड़े पैमाने पर बदलाव करना है।

नया आयकर विधेयक-2025 भारत की मौजूदा आयकर प्रणाली और वैधानिक प्रावधानों में एक क्रांतिकारी बदलाव के रूप में लाया गया है, जो 21वीं सदी की प्रगति और आर्थिक वास्तविकताओं के अनुरूप पुराने आयकर अधिनियम, 1961 को निरस्त करता है। दरअसल 622 पन्नों वाला यह विधयेक 06 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा।

उल्‍लेखनीय है कि वित्त मंत्री ने अपने केन्द्रीय बजट-2025 के भाषण के दौरान घोषणा की थी कि संसद के बजट सत्र के दौरान एक नया आयकर विधेयक पेश किया जायेगा। प्रस्तावित कानून को आयकर अधिनियम-2025 कहा जायेगा और अप्रैल 2026 में प्रभावी होने की उम्मीद है।

Share this:

Latest Updates