Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

मंईयां योजना फर्जीवाड़ा करने वाले पर एफआईआर,112 लाभुकों की राशि एक ही बैंक खाते में की गयी स्थानांतरित

मंईयां योजना फर्जीवाड़ा करने वाले पर एफआईआर,112 लाभुकों की राशि एक ही बैंक खाते में की गयी स्थानांतरित

Share this:

▪︎ अपात्र व्यक्ति आवेदन देकर स्वयं हटायें अपना नाम, नहीं तो होगी कार्रवाई: मंजूनाथ भजंत्री

Ranchi News: राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन एवं फर्जीवाड़ा करनेवालों पर कार्रवाई जारी है। रांची जिला में सत्यापन के दौरान एक ही बैंक खाते में 112 लाभुकों की सम्मान राशि का भुगतान किये जाने का मामला सामने आया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है। प्रज्ञा केन्द्र संचालक के साथ मिल कर किया फर्जीवाड़ातमाड़ प्रखण्ड के पंडराजी गांव के कार्तिक पातर ने प्रज्ञा केन्द्र संचालक के साथ मिल कर 112 आवेदकों के बैंक खाता को बदल कर सभी में एक ही बैंक खाता नम्बर इनपुट कर दिया। प्रज्ञा केन्द्र संचालक कार्तिक पातर का भाई है। अपात्र व्यक्ति आवेदन देकर स्वयं हटायें अपना नाम, नहीं तो होगी कार्रवाई : मंजूनाथ भजंत्रीरांची के जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अपील की है कि जो अपात्र व्यक्ति मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं, वे आवेदन देकर अपना नाम हटवा लें ; अन्यथा नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि योजना में फर्जीवाड़ा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Share this:

Latest Updates