Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाकुम्भ में लगातार दूसरे दिन भी आग, किन्नर अखाड़े के सामने टेंट जला

महाकुम्भ में लगातार दूसरे दिन भी आग, किन्नर अखाड़े के सामने टेंट जला

Share this:

Prayagraj news : महाकुम्भ में लगातार दूसरे दिन आग लग गई। सोमवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा के सामने टेंट में आग लगी। एक तरफ कल्पवासियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की, तो दूसरी तरफ वॉच टॉवर पर तैनात कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और तत्परता दिखाते हुए आग को अन्य टेंट तक फैलने से पहले ही रोक लिया। इससे पहले रविवार की शाम गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग भड़की थी। इसमें कई दर्जन कॉटेज जलकर राख हो गए थे। फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए आग को चारों तरफ से घेरकर बुझा दिया। इससे भीषण आग गीता प्रेस के शिविर से बाहर अन्य शिविरों तक नहीं पहुंच सकी थी।

आसपास के लोगों में खलबली मच गई

इस बीच सोमवार की सुबह करीब नौ बजे सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़ा के सामने टेंट में आग लग गई। आग देखते ही आसपास के लोगों में खलबली मच गई। हालांकि लोगों ने हिम्मत से काम लिया और खुद ही बाल्टी से पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच वॉच टॉवर पर तैनात कर्मचारियों ने आग देखते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायरकर्मी और फायर बुलेट पर सवार टीमें पहुंच गईं। हालांकि तब तक टेंट में ठहरे लोग और आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर काफी हद तक आग पर काबू कर लिया थाा।

किसी तरह की जनहानि नहीं हुई

अग्निशमन विभाग के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि लगातार मेला क्षेत्र में टेंटों व अखाड़ों में ठहरे श्रद्धालुओं को गाइड लाइन का पालन करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। ताकि दिव्य व भव्य के साथ महाकुम्भ को सुरक्षित बनाया जा सके।

उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील की कि टेंट में किसी प्रकार की आग न जलाएं। माना जा रहा है कि आज की आग बीड़ी, सिगरेट या अन्य धुम्रपान वाली चीज से लगी है। फिलहाल आग के नहीं भड़कने से सभी ने राहत की सांस ली है। फायर ब्रिगेड के कर्मी लगातार अब लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों को आग के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

पहुंचे डीजी फायर, दो दिन में आएगी जांच रिपोर्ट

कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद मेला प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। साथ ही दो दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। सेक्टर 19 के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवेंद्र वर्मा से पूरी घटना की सूची तैयार करने के लिए कहा है। डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को जांच के लिए निर्देश दिए हैं। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण सिलेंडर फटना मालूम पड़ रहा है। सिलेंडर कैसा था, क्या क्वालिटी थी, इसकी जांच की जाएगी। जिसके बाद दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Share this: