Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

देवघर के इंडियल आयल डिपो में लगी आग, तीन घर जले, खाली कराए गए गांव

देवघर के इंडियल आयल डिपो में लगी आग, तीन घर जले, खाली कराए गए गांव

Share this:

Ranchi news, devghar news : देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के इंडियन आयल की डिपो में भीषण आग लग गई है। तेज हवा से आग तेजी से फैल रही है। इस आग की चपेट में आने से कोंकरीबांक पंचायत के मुखिया बदलाडीह गांव निवासी सरस्वती मूर्मू, अनिता टुडू व रानी मरांडी का घर जलकर राख हो गया है। यह घटना मंगलवार को हुई है। एक मंदिर भी आग की चपेट में आ गया। दमकल की कई गाड़ियां और आइओसीएल की टीम आग पर काबू करने के प्रयास में जुटे हैं। आग लगातार बढ़ता ही जा रहा है। तेज हवा व गर्मी के कारण आग को काबू करने में काफी परेशानी हो रही है। आग की देखते हुए पास के गांव बदलाडीह व संताली को खाली करा दिया गया है। आग इतनी भयानक है कि कई किमी दूर आसमान पूरी तरह से काला धुआं इस कदर माना आसमान में काला बादल छा गया है। ये धुआं देवघर शहर में भी पूरी तरह से फैल चुका है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंडियन आयल की पार्किंग में उगे सूखे हुए घास में आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास के क्षेत्र में फैल गई। दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है। खतरा ये है कि अगर वहां रखे तेल के बड़े-बड़े टैंक में आग लग गया तो ब्लास्ट होने से कुछ भी हो सकता है। इसकी चपेट में आसपास के कई गांव के आने का खतरा है। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस की टीम भी लगातार नजर रखे हुए हैं। लोगों को इस इलाके से दूर रहने का निर्देश दिया जा रहा है।

Share this:

Latest Updates